राजस्थान में जोरदार बारिश से बांध भी मुस्कुराने लगे, बांधों में हुई पानी की अच्छी आवक, देखिए वीडियो
Jun 17, 2023, 16:59 PM IST
Rajasthan News : राजधानी जयपुर में मानसून (Monsoon Rain) से पहले बांधों में राहत की आवक हुई है. मानसून से पहले राजस्थान के बांध मुस्कुराने लगे हैं. राजस्थान में बारिश के कारण प्रमुख बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई. महज 1 दिन की बारिश से 177 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. बांधों में पिछले साल की आवक बारिश के बाद पेयजल को लेकर स्थिति काफी अच्छी है. लेकिन फिलहाल बाड़मेर सहित आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश के बाद बांधों में पानी की आवक शुरू हुई है. बांधों में पानी की मात्रा 42% से बढ़कर 45% पहुंच गई है