जयपुर डिस्कॉम में तकनीकी सहायक तृतीय पद की द्वितीय चरण की परीक्षा तिथि घोषित
Aug 21, 2022, 10:37 AM IST
जयपुर डिस्कॉम में तकनीकी सहायक तृतीय पद की द्वितीय चरण की परीक्षा कि तिथि घोषित हो गई है. 27 अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी. डिस्कॉम के 9 जिलों के 58 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. 16,824 सफल आवेदक सैकेंड फेज की परीक्षा देंगे. 1512 पदों पर तकनीकी सहायक पद पर नियुक्ति होनी है