जयपुर की HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लॉन्च की ई बाइक
Sep 07, 2022, 18:33 PM IST
भारत में ई बाइक अपनी मार्केट बना रही है. इस बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में जयपुर की HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने भी अपनी OXO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस ई-बाइक से 1km का खर्च महज 25 पैसे आएगा. वीडियो में देखिए इसके फीचर्स