Jaipur News: हरमाड़ा में JDA दस्ते ने सनसिटी के पीछे चलाया बुलडोजर, अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
Aug 10, 2023, 12:24 PM IST
Jaipur News: राजधानी जयपुर शहर और आसपास के इलाके में जेडीए का दस्ता लगातार अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आज भी सीकर रोड पर हरमाड़ा इलाके के सन सिटी के पीछे JDA दस्ते ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां भू माफियाओं ने करीब 8 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर दी. जिसकी शिकायत मिलने पर आज JDA दस्ता मौके पर पहुंचा. JDA दस्ते ने बुलडोजर चलाकर ग्रेवल सड़के और बाउंड्री बाल को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान जॉन 12 के प्रवर्तन अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह और हरमाड़ा पुलिस सफ्ता मौके पर मौजूद रहा. जेडीए के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया की JDA लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.