जयपुर जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग की ताजा खबर मुख्य समाचार जलमहल जयपुर
Jul 03, 2022, 08:57 AM IST
जयपुर से बड़ी खबर, केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, जल महल के पास लगी कैमिकल फैक्ट्री में आग.. आसमान में आग से हुआ धुंए का गुबार, दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के कर रही प्रयास... राजधानी में गुर्जर घाटी इलाके में लगी कैमिकल फेक्ट्री में लगी आग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने का कर रही प्रयास अभी तक दमकल गाड़ियों से भी नही पाया जा सका है आग पर काबू सुबह 5 बजे के करीब आग लगने की मिली थी सूचना आसपास के इलाके को खाली करवाया गया खाली फैक्ट्री के पास गैस को पूरी तरह से खाली करवाया