Jaipur News : उत्साह के साथ मनाया गणगौर का पर्व, मेयर सौम्या गुर्जर ने की पूजा
Mar 25, 2023, 00:08 AM IST
Jaipur Mayor Somya Gurjar : गणगौर पर अहिवाहित युवतियों ने अच्छे वर की कामना के लिए और सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु की कामना के लिए गणगौर की पूजा की. शहर के अधिकतर मंदिरों और घरों पर गणगौर की पूजा अर्चना हुई. नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने भी आज पारंपरिक त्योहार पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं के साथ धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर गौरी ए गणगौरी माता खोल किवाड़ी-बाहर ऊबी थारी पूजणवाली के गीत गाते गाए. डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है.