Somya Gurjar: स्थापना दिवस पर महापौर सौम्या गुर्जर ने मंदिरों में की पूजा अर्चना
Nov 18, 2023, 15:56 PM IST
Somya Gurja, Jaipur News: आज जयपुर स्थापना दिवस है. महापौर सौम्या गुर्जर ने स्थापना दिवस पर जयपुर के आराध्य देव श्री गोविंद देव जी मंदिर में पूजा अर्चना की. इससे पहले मेयर ने मोती डूंगरी गणेश काले हनुमान जी और गंगा पोल पर भी पूजा की. महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा इस बार जयपुर महोत्सव का आयोजन नहीं किया जा सकेगा, चुनावी आचार संहिता होने के कारण नहीं किया जा सकेगा. देखिए वीडियो-