Jaipur News : नए साल पर जयपुर वासियों का बढ़ने वाला है खर्चा. देखिए पूरी रिपोर्ट
Dec 28, 2022, 20:02 PM IST
Jaipur News : जयपुर वासियों को नए साल में जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दरअसल कचरा संग्रहण की नई व्यवस्था पेड होगी. जयपुर नगर निगम (Jaipur Nagar Nigam) यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी में लगा है. घरों के बाहर RFID कार्ड लगाया जा रहा है. यूजर चार्ज वसुलने से निगम को करोड़ों का फायदा होगा. किसको कितना खर्च करना पड़ेगा देखिए पूरी रिपोर्ट-