Jaipur News: एक्शन में डॉ. सौम्या गुर्जर, देर रात किया रैन बसेरों का निरीक्षण
Jan 30, 2024, 14:15 PM IST
Jaipur News: ग्रेटर निगम मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर (Somya Gurjar) ने रैन बसेरों (Rain Basera) में निरीक्षण किया. साँगानेर (Sanganer) पुलिया के नीचे, गौरव टॉवर पुलिया के नीचे निरीक्षण किया. रात्रि में नगर निगम द्वारा संचालित स्थाई-अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में लोगों से खाने और ठहरने की जानकारी ली. पीने का पानी, आवश्यक रज़ाई-गद्दे की जानकारी ली. वहीं यात्रियों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया. देखिए वीडियो-