Hariyali Teej: सौम्या गुर्जर ने मनाई हरियाली तीज, सावन के झूले का भी लिया आनंद
Aug 19, 2023, 15:11 PM IST
Hariyali Teej, Somya Gurjar: आज देश में हरियाली तीज मनाई जा रही है.सुहागिन महिलाएं इस दिन शिव पार्वती की पूजा करती है, मेंहदी लगाती है. वहीं डॉ सौम्या गुर्जर ने भी हरियाली तीज मनाई. वीडियो को शेयर करते हुए जयपुर में नगर निगर ग्रेटर की भाजपा मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लिखा-आस्था, उमंग एवं अखंड सौभाग्य के महापर्व हरियाली तीज की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान शिव एवं माता पार्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे.