Jaipur News: ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत
Feb 18, 2024, 17:33 PM IST
Jaipur latest News: ट्रेलर ने बाइक को टक्कर ( trailer bike collision ) मारी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत ( 2 people riding bike died ) हो गई. मृतक कानाराम व हनुमान नाथावाला गांव ( Nathawala village ) के निवासी थे. सूचना पर DSP उमेश निठारवाल मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शाहपुरा के नाथावाला गांव के पास की घटना है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-