Jaipur News : जयपुर में 24वीं विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव, देशभर से क्लासिक कार रैली में शामिल हुई
Feb 05, 2023, 12:46 PM IST
Jaipur News : जयपुर में 24वीं विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जिबिशन एंड ड्राइव का आयोजन किया गया. इस दौरान देशभर से क्लासिक कार रैली हुई. रैली में एक साथ विंटेज गाड़ियों से शाही झलक नजर आई. विंटेज गाड़ियां विंटेज रैली का हिस्सा बनीं. दिन में एक साथ सभी गाड़ियां जयमहल पैलेस से कानोता के लिए रवाना हुई.