Jaipur में भर-भरकार गिरा 3 मंजिला मकान, आसपास का इलाका किया खाली
Aug 16, 2024, 13:10 PM IST
Rajasthan, Jaipur News: जयपुर के कल्याणजी के रास्ते में 3 मंजिला मकान भर-भराकर गिरा गया, वहीं अब इस मकान के सामने बनी दूसरी बिल्डिंग को भी गिराया जा रहा, ताश के पत्तों की तरह भरभराकर कर गिरा मकान, नीचे से पोल होने के चलते दूसरे मकान के सहारे टिका था मकान, मकान का एक हिस्सा ढहने से अब रिस्क हो गई थी ज्यादा, आसपास के मकानों को करवाया गया खाली, watch video