Jaipur News: जयपुर में JDA प्रवर्तन दस्ते की जोन- 6 में 5मंजिला इमारत सील
Jul 11, 2023, 11:16 AM IST
Jaipur News: जयपुर में JDA प्रवर्तन दस्ते की जोन- 6 में 5 मंजिला इमारत को सील किया गया है. इस दौरान 5 मंजिला अवैध बिल्डिंग में बने 16 अवैध फ्लैट्स सील किए गए. JDA ने उद्योग नगर, बोरिंग चौराहा, झोटवाडा में कार्रवाई की है. भूखंड 10 में बिना JDA की अनुमति-अनुमोदन के निर्माण किया जा रहा था. सेटबेक्स और बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर इमारत खड़ी की थी.