Jaipur News: जेल कर्मियों के मेस बहिष्कार का छठा दिन, 500 से ज्यादा जेल कर्मी बीमार
Jun 26, 2023, 10:52 AM IST
Jaipur News: जयपुर में जेल कर्मियों का मैस बहिष्कार को लेकर 6वां दिन है. इस दौरान 500 से ज्यादा जेलकर्मियों बीमार हो गए.वेतन विसंगति की मांग पर आंदोलनरत जेलकर्मी मैस बहिष्कार पर चले रहे हैं. जेलकर्मियों ने अन्न त्याग के बाद भूखे रहकर जेल ड्रूयूटी कर रहे हैं. जेल कर्मियों का लगातार बहिष्कार जारी है. अन्न त्यागने के कारण जेलकर्मी बीमार हो रहे हैं.