Jaipur News: श्री गलता पीठ में मनाया जा रहा 7 दिवसीय ब्रह्मोत्सव, राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत
Nov 27, 2023, 15:07 PM IST
Jaipur latest News: श्री गलता पीठ ( Sri Galata Peeth ) में 7 दिवसीय ब्रह्मोत्सव ( 7 day brahmotsav ) मनाया जा रहा है. भगवान श्रीनिवास ( Lord Srinivas ), श्रीदेवी ( Sridevi ), भूदेवी का ब्रह्मोत्सव मनाया जा रहा है. आज महानुष्ठान होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra ) गलता पीठ पहुंचे हैं. यज्ञ में राज्यपाल आहुति देंगे. दक्षिण भारतीय संस्कृति साकार हो रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-