Jaipur News: परिवहन विभाग में 8 RTO के हुए तबादले, आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने जारी किए आदेश
Feb 20, 2024, 13:53 PM IST
Jaipur latest News: परिवहन विभाग में तबादले हुए हैं. 8 RTO के तबादले किए गए. परिवहन आयुक्त ( Transport Commissioner ) मनीषा अरोड़ा ( Manisha Arora ) ने आदेश जारी किए. प्रकाश सिंह राठौड़ को पाली से जोधपुर रिट्स लगाया गया है. प्रभुलाल बामनिया को उदयपुर से कोटा लगाया गया है. अर्जुन सिंह राठौड़ को कोटा से पाली, नेमीचंद पारीक को मुख्यालय से उदयपुर, ज्ञानदेव विश्वकर्मा को दौसा से चित्तौड़गढ़, दिनेश सिंह सागर को ARTO बीकानेर से दौसा लगाया गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-