Jaipur News: ABVP ने जयपुर में किया प्रदर्शन, पुलिस के लाठीचार्ज का किया जा रहा विरोध
Jul 15, 2023, 20:32 PM IST
Jaipur News: करौली में दलित युवती की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचा, हालांकि पुलिस प्रशासन ने छात्रों को लाल कोठी श्मशान घाट से पहले ही रोक दिया और लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को यहां से खदेड़ दिया. लाठीचार्च के विरोध में आज शनिवार को फिर ABVP ने ज्योतिनगर थाने का घेराव किया जा रहा है. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात हैं. ABVP के राष्ट्रीय मंत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है.