Jaipur News: JDA के प्रवर्तन दस्ते की जोन-12 में कार्रवाई
Dec 02, 2022, 14:08 PM IST
जयपुर में JDA के प्रवर्तन दस्ते की जोन-12 में कार्रवाई की गई. कालवाड़ रोड पर ग्राम नारी का बास, पार्थ सिटी के पीछे कार्रवाई की गई. 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया गया. JDA की बिना अनुमति-स्वीकृति, बिना भू-रूपान्तरण बसाई जा रही थी कॉलोनी (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)