Jaipur News : जयपुर में जेडीए की जोन-12 में दो अलग अलग जगह कार्रवाई, अवैध कॉलोनी की ध्वस्त
Feb 23, 2023, 19:40 PM IST
Jaipur News : जयपुर में जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने दो अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए करीब 9 बीघा एग्रीकल्चर लैंड पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया. जोन-12 में पहली कार्रवाई देहमीकला में मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास में 2 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर JDA की बिना अनुमति-स्वीकृति और बिना भूरूपांतरण कराये "सालासर सिटी के नाम से" बसाई जा रही कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया. दूसरी कार्रवाई ग्राम- देहमीकला में मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास ही 7 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर की गई. JDA की बिना अनुमति-स्वीकृति और बिना भूरूपांतरण कराये ग्रेवल- मिट्टी की सड़के और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. ध्वस्त करने की कार्रवाई में JDA के लगे संसाधनों के ख़र्चे की नियमानुसार वसूली की जाएगी.