Jaipur news: शारदीय नवरात्रि के चलते महल प्रशासन ने बंद किया नाइट टूरिज्म
Oct 02, 2024, 17:09 PM IST
Jaipur news: कल से शुरु हो रहे शारदीय नवरात्रि, जिसको लेकर में जयपुर के महल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि आज से 13 अक्टूबर तक हाथी सवारी, नाइट टूरिज्म बंद कर दिया गया है. पर्यटकों, श्रर्द्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-