Jaipur News : द्रव्यवती नदी की सफाई पर प्रशासन का जोर, जेडीसी कार्यों का निरिक्षण करने पहुंचे
Jan 19, 2023, 00:16 AM IST
Jaipur News : द्रव्यवती नदी (Dravyavati river Clean) की सफ़ाई व्यवस्था को लेकर जेडीसी (JDC) रवि जैन नदी की सफाई और कार्यों का विजिट किया. सुशीलपुरा नाले और जनपथ के आस-पास कार्यों का निरिक्षण कर, नदी के बकाया सिविल कार्यो और सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. मौक़े पर जेडीए के इंजिनियर और टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी भी मौजूद रहे. कुछ दिनों पहले ही द्रव्यवती नदी में दोबारा सफाई का काम शुरू हुआ है. देखिए वीडियो-