Jaipur News: जलदाय विभाग में प्रशासनिक सुधार विभाग का छापा, डिविजन नॉर्थ-4 दफ्तर में कार्रवाई से मचा हड़कंप
Jan 31, 2024, 16:16 PM IST
Jaipur latest News: जलदाय विभाग में प्रशासनिक सुधार विभाग ( Administrative Reforms Department ) का छापा पड़ा है. विभाग के डिवीजन नॉर्थ-4 दफ्तर में छापे से हड़कंप ( Stir due to raid in department office ) मचा गया है. विद्याधर नगर कैंपस ( Vidyadhar Nagar Campus ) में गंदगी मिली साफ सफाई के निर्देश दिए. पानी के टैंकर के लिए अधिकृत मोबाइल नंबर प्लेट गायब मिली. दफ्तर के स्टोर रूम में फायर सेफ्टी के इतंजाम नहीं थे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-