Jaipur News : जयपुर में अब होली के बाद सिटी पार्क में घूमने के लिए देना होगा शुल्क, देखिए पूरा मामला
Sat, 04 Mar 2023-8:08 pm,
Jaipur News : जयपुर राइट्स की दिल की धड़कन बन चुके मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में अब सुबह 9 बजे बात घूमने और प्री-वेडिंग शूट समेत अन्य शॉर्ट फिल्म के लिए शुल्क देना होगा. होली के बाद 9 मार्च से जयपुर के मानसरोवर में बने सिटी पार्क में अब घूमने के लिए एंट्री फीस देनी होगी. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने इसके लिए 20 रुपए शुल्क निर्धारित किया है. हालांकि सुबह मॉर्निंग वॉक करने आने वालों को सुबह 9 बजे तक एंट्री फ्री रहेगी, उसके बाद एंट्री फीस लगेगी. हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में हर रोज 25 से 30 हजार लोग घूमने आते है. पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए रखरखाव और देखभाल बेहद जरूरी है.