Jaipur News : राजस्थान के डॉक्टर्स के आंदोलन में फिर दो फाड़, सरकार से समझौते का किया विरोध
Apr 04, 2023, 18:12 PM IST
Jaipur News: राजस्थान में राइट टू हेल्थ को लेकर आंदोलन कर रहे डॉक्टर्स ने अपना आंदोलन सरकार से बातचीत कर खत्म कर दिया है. वही सरकार से 8 मांगों पर किए गए समझौते पर कुछ डॉक्टर अभी भी नाराज हैं. अब राजस्थान में डॉक्टर्स का आंदोलन में फिर से दो फाड़ में बट गया है. सरकार से हुए 8 मांगों के समझौते का PPP मोड पर संचालित अस्पतालों ने विरोध किया है. सरकार से रियायती दर पर जमीन लेने वाले अस्पतालों ने नाराजगी भी जताई है.