Jaipur News : जयपुर में 9 साल के अक्षित ने जीती जिंदगी की जंग, बोरवैल से निकाला सुरक्षित
May 20, 2023, 18:48 PM IST
Jaipur News : राजस्थान के जयपुर में एक बार फिर से बोरवेल के ओपन गड्ढे में एक मासूम गिर गया. जिसके 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है. दरअसल 09 साल का अक्षित खेल रहा था. खेलते-खेलते फिर वो बोरवेल के गड्ढें में जा गिरा. बच्चे के बचाव के लिए जयपुर से ग्रामीणों और परिजनों की टीम पहुंची. इस दौरान अक्षित को बोरवैल से सुरक्षित निकाल लिया गया है. देसी औजारो से अक्षित को बाहर निकाला