Jaipur News: शाहपुरा में नाराज विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट के जड़ा ताला, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Jun 21, 2023, 20:30 PM IST
Jaipur News: शाहपुरा में सरकार द्वारा बाबा भगवानदास राजकीय महाविद्यालय में संचालित कृषि संकाय को बंद कर अलग से बाबा नारायण दास कृषि महाविद्यालय संचालित करने के आदेश देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कृषि महाविद्यालय को अलग से राजसेस सोसायटी द्वारा संचालित करने के आदेश से विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है. गुस्साए विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने महाविद्यालय गेट के ताला भी जड़ दिया. तालाबंदी से कॉलेज स्टाफ अंदर कैद हो गया. विद्यार्थियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर त्रिवेणी चौकी प्रभारी जयराम मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और समझाईश की, लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे.