Jaipur News: जयपुर के जगतपुरा में पशु क्रूरता, सांड पर डाला तेजाब
Jul 23, 2023, 17:20 PM IST
Jaipur News: जयपुर के जगतपुरा में पशु क्रूरता का मामला, सांड पर तेजाब डालकर जलाने की कोशिश, बुरी तरह जख्मी सांड को पशु प्रेमियों ने रेस्क्यू किया, सड़क पर घूमते सांड को जख्मी हालत में हिंगोनिया गौशाला ले जाया गया, जहां किया गया उनका उपचार,विधानी चौराहे की बताई जा रही है घटना, सांगानेर के पशु प्रेमी राम शर्मा और साथियों की मदद से सांड को पहुंचाया गौशाला,निगम से रोगी पशु वाहन बुलाकर भिजवाया गया गौशाला,लेकिन किसने तेजाब डाला सांड पर इसका नही लग सका पता