Jaipur News: विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर युवाओं से हुए रुबरू, बोले- गरीब कल्याण के लिए हमने बहुत सारे काम किए
Jaipur latest News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर RIC पहुंचे. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भीउनके साथ पहुंचे. जयपुर में RIC में विकसित भारत एंबेसेडर कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर युवाओं से रूबरू हुए. कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर संबोधन बोले- हम पारदर्शिता भी लाए पैसे भी बचाए. 4 करोड़ 20 लाख लोग ऐसे थे जिनके राशन कार्ड फर्जी थे और 4 करोड़ 10 लाख लोगों के पास LPG सिलेंडर के फर्जा कार्ड थे. वो हमने बाहर किया तो आज 2 करोड़ 75 हजार रुपए बचा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-