Jaipur News: जयपुर लौटी हज यात्रियों की फ्लाइट, 5700 हज यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फूल मालाओं से हुआ स्वागत
Jul 04, 2023, 17:12 PM IST
Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर 256 हज यात्रियों का पहली फ्लाइट देर रात जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंची. राजस्थान हज कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा हजयात्रियों की अगवानी की गई. 23 जुलाई तक सउदी के जेद्दा से जयपुर के लिए कुल 23 फ्लाइटों द्वारा कुल 5700 हज यात्री जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पवित्र हज यात्रा से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. कस्टम अधिकारियों के लिए दो काउंटरों के साथ-साथ 6 इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल 1 पर एक मनी एक्सचेंज काउंटर भी स्थापित किया गया है. आने वाले यात्रियों को पवित्र ज़मज़म जल वितरित करने के लिए अलग डेस्क स्थापित की गई है.