Jaipur News: गोविंद देवजी मंदिर में बसंत पंचमी का उत्सव, ठाकुरजी को पांच रंगों की गुलाल अर्पित
Jaipur latest News: बसंत पंचमी ( Basant Panchami ) पर जयपुर के आराध्य देव ( Deity of Jaipur ) श्री गोविंद देव जी ( Shri Govind Dev Ji ) का प्राकट्य उत्सव मनाया गया. बसंत पंचमी पर ठाकुर जी और राधा रानी ( Thakur ji and Radha Rani ) को पीले वस्त्र धारण करवाए गए और अभिषेक किया गया. मंगला झांकी के बाद सुबह 5 से 5:15 बजे तक ठाकुरजी का वेद मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक ( Consecration of Thakurji with chanting of Veda mantras ) हुआ. धूप झांकी खुलने पर पहले अधिवास पूजन और इसके बाद धूप आरती हुई. बसंत पंचमी पर ठाकुर जी का भावानुरूप शृंगार कर पीली पोशाक धारण करवाई गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-