Jaipur News: सावधान! राजस्थान की इस सड़कों पर घूम रहा है पैंथर
Dec 07, 2022, 18:32 PM IST
Jaipur News : आमेर रोड स्थित घाटीगेट के पास कनक घाटी पर कल देर रात सड़क पर पैंथर दौडता नजर आया. देर रात कार से आमेर जा रहे पार्षद हनुमान गुर्जर ने अपने मोबाइल में पैंथर को सड़क पर दौडते हुए कैद किया. यदिआप देर रात आमेर बाइक या स्कूटी से जा रहे तो आपका पैंथर से सामना हो सकता है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)