Jaipur News: गर्मियों से पहले भजनलाल सरकार की पेयजल पर बड़ी राहत, जानें पूरी खबर
Mar 09, 2024, 21:08 PM IST
Jaipur latest News: गर्मियों से पहले भजनलाल सरकार ने पेयजल पर बड़ी राहत दी है. गांवों में टैंकर पेयजल वितरण के लिए 82.37 करोड़ की स्वीकृति दी है. स्वीकृति के बाद PHED ने 50 जिलों को राशि आवंटित की. चीफ इंजीनियर ग्रामीण ( Chief Engineer Rural ) केडी गुप्ता ( KD Gupta ) ने इस संबंध में आदेश दिए. 13 अकाल प्रभावित जिलों के लिए आपदा प्रबंधन बजट देगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-