Jaipur News: भरतपुर सांसद रंजीता कोली की तबीयत खराब, SMS अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती
Jul 05, 2023, 17:55 PM IST
Jaipur News: जयपुर में भरतपुर सांसद रंजीता कोली की तबीयत खराब हो गई है. सांसद को जयपुर के SMS हॉस्पिटल मौजूद हैं. सांसद को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया है. सांसद SMS इमरजेंसी के कार्डियो न्यूरो मेडिसिन विंग में मौजूद है. वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम सांसद का हेल्थ चेकअप कर रही है. सांसद तेज सर दर्द की शिकायत के साथ एसएमएस अस्पताल इमरजेंसी में पहुंची है.