Jaipur News : जयपुर में JDA प्रवर्तन शाखा की जोन-5 में बड़ी कार्रवाई, 4 मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग को किया सीज
Feb 24, 2023, 11:40 AM IST
Jaipur News :जयपुर में JDA प्रवर्तन शाखा की जोन-5 में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान हवा सड़क मुख्य रोड, राम मंदिर के पास 4 मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग को सीज किया है. पहले से सीलशुदा बिल्डिंग को निर्माणकर्ता ने तोड़ा है. ट्रिब्युनल, JDA के आदेश से निर्माणकर्ता ने स्वयं ही सील तोड़ी दी. निर्धारित समयावधि में अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है.