Jaipur News: प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले- सरकार जो भी कानून आती है भलाई के लिए लाती
Jul 19, 2023, 16:53 PM IST
Jaipur News: जयपुर में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार जो भी कानून आती है वह प्रदेश की भलाई के लिए जाती है. मैं एक बात कह सकता हूं हमारा बोलता है. बीजेपी (BJP) झूंठे मुद्दा उठाती है. जोधपुर (Jodhpur) की घटना पर कहा सरकार कठोर कार्रवाई करेगी.