Jaipur News : राजस्थान में राजस्व मंत्री रामलाल जाट का बड़ा बयान, त्री हेमाराम चौधरी पर साधा निशाना
Apr 10, 2023, 22:35 PM IST
Jaipur News : राजस्थान में राजस्व मंत्री रामलाल जाट का बड़ा बयान सामने आया है. इस दौरान बिना नाम लिए उन्होंने मंत्री हेमाराम चौधरी पर निशाना साधा है. मंत्री ने कहा कि कि मैं 27 साल से राजनीति में हूं, सरकारी गाड़ी में हूं और मैं किसी की मेहरबानी से राजनीति में नहीं हूं हालांकि में जनता की मेहरबानी और कांग्रेस की मेहरबानी से राजनीति में हूं. इस दौरान मंत्री रामलाल जाट ने सचिन पायलट के अनशन मामले पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत पानी रोकने के लिए एक हाथ दीवार बनाते हैं तो मुख्यमंत्री के दावेदार दो हाथ दीवार गिरा देते हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं से मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों का साथ नहीं देना चाहिए.