jaipur news: बीसलपुर बांध हुआ 100 प्रतिशत फुल, 7 वीं बार खुलेंगे बांध के गेट
Fri, 06 Sep 2024-10:06 am,
jaipur news: लाइफ लाइन बीसलपुर बांध 100 प्रतिशत फुल हो गया है. अब बांध में 315.50 मीटर पानी की मात्रा दर्ज की गई है इसलिए 10 बजे के बाद कभी भी खोले जाएंगे बांध के गेट. वही 7 वीं बार बांध के गेट खोले जाएंगे. बनास नदी के डाउन स्ट्रीम एरिया में हाई अलर्ट जारी है. इससे पहले 2022 में बांध ओवरफ्लो हुआ था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-