Jaipur News: आज रात से बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना का शटडाउन, 2 दिन तक सप्लाई रहेगी बाधित
Jaipur latest News: बीसलपुर-दूदू पेयजल परियोजना का आज रात से शटडाउन रहेगा. जिससे दूदू में दो दिन तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. जलदाय विभाग ने यह शटडाउन 21 मार्च की रात्रि 11:30 तक लेगा. ट्रांसमिशन मैन फर्स्ट के मोर, मालपुरा, पचेवर, दूदू, नरेना और सांभर पंप हाउस से जुड़े 539 गांव और 05 कस्बे जिसमें मालपुरा, फुलेरा, सांभर, किशनगढ़ रेनवाल और जोबनेर की 117.50 किलोमीटर लंबाई की ट्रांसमिशन मेन पाइप लाइन की मरम्मत और संधारण के चलते शटडाउन लिया जायेगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-