Jaipur News : जयपुर के जगतपुरा में बीसलपुर की पाइपलाइन फटी, लाखों लीटर पानी हुआ बर्बाद
Apr 11, 2023, 10:02 AM IST
Jaipur News : जयपुर के जगतपुरा में बीसलपुर की पाइपलाइन फट गई. इस दौरान पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. ऑप्टिकल फाइबर लाइन डालने के दौरान पाइप फटा है. जगतपुरा में एक निजि कंपनी बिना कोई परमिशन के लाइन डाल रही थी इस दौरान पाइप लाइन फट गई. XEN अमित सुलेरा ने कहा कि जयपुर में शाम को सप्लाई बाधित नहीं होगी. शाम तक पाइप लाइन को ठीक कर दिया जाएगा. बीसलपुर की पाइप लाइन फटने से इस दौरान लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया.