Jaipur News : सांसद किरोड़ी मीणा से पुलिस दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी नाराज, जयपुर में आक्रोश प्रदर्शन
Mar 11, 2023, 13:27 PM IST
Jaipur News : जयपुर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा से दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी का अक्रोश प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वीरांगनाओं के सचिन पायलट से मिलने के बाद CM कुपित हुए है. किरोड़ी लाल का अपमान किसी एक का नहीं, सब बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान है. अभी आक्रोश का वल ट्रेलर है. अभी पूरी फिल्म बाकी है. अशोक गहलोत सरकार की विदाई की तैयारी सभी कार्यकर्ता ने कर ली है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा, पेपर लीक में राजस्थान के युवाओं के सपनो को तोड़ा सरकार ने वीरांगनाओं को अपमानित करने का काम किया. सरकार वीरांगनाओं के आंसू पर हंसती है और सांसद किरोड़ी लाल वीरांगनाओं की लड़ाई लड़ते हैं. तो पुलिस प्रताड़ित करती है. अशोक गहलोत सरकार को चेताने आए हैं यह सामान्य लड़ाई नहीं स्वाभिमान, उसूलों की लड़ाई है. यह किरोड़ी का अपमान नहीं है, सब बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान है.