Jaipur News : सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ BJP ने प्रदर्शन कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का किया घेराव
Mar 14, 2023, 16:14 PM IST
Jaipur News : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) की ओर से पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. इसको लेकर बीजेपी ने बीजेपी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (PCC) पर प्रदर्शन किया. जयपुर में चांदपोल सर्किल पर BJP कार्यकर्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष की हुई बैठक में भी यह मसला उठा. इस बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Singh Rathore ) सहित अन्य विधायक मौजूद थे.