Jaipur News : बम ब्लास्ट आरोपी बरी, पूनियां बोले- गहलोत सरकार की पैरवी पर शंका, तुष्टिकरण का लगाया आरोप
Mar 29, 2023, 21:38 PM IST
Jaipur News : राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश पूनिया ने जयपुर बम सीरियल बम ब्लास्ट के सभी दोषियों के बरी होने पर सवाल खड़े करते हुए गहलोत सरकार की ओर से पैरवी पर सवाल खड़े करते हुए शंका जाहिर की है. इस दौरान अशोक गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की पराकाष्ठा भी बताई है. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान जारी कर कहा कि 13 मई 2008 को शांतिपूर्ण शहर जयपुर में बम धमाके हुए, जिसमें 71 लोग मारे गये थे, कालांतर में दिसंबर 2019 में इन्हीं में से एक आरोपी को फांसी की और तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.