Jaipur News : जयपुर में JDA प्रवर्तन शाखा की जोन-1 में बिल्डिंग सीज
Feb 19, 2023, 13:07 PM IST
Jaipur News : जयपुर में JDA प्रवर्तन शाखा की जोन-1 में लाल बहादुर नगर ,गिरधर मार्ग ,जयपुर में बिल्डिंग सीज की कार्रवाई की गई. आवासीय भूखंडों को बिना JDA से एकीकरण करवाएं और बिना स्वीकृति-अनुमोदन के बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन है. अवैध व्यवसायिक यूज के लिये बेसमेंट +5 मंजिला और छठी मंजिल के आंशिक भाग में निर्माण किया है.