Jaipur News: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते का तीन अलग-अलग जगह चला बुलडोजर
Jan 11, 2023, 15:04 PM IST
Alwar News: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-10 में तीन अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों पर बने निर्माणों पर बुलडोजर चलाया. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया की पहली कार्रवाई इकोलॉजिकल जोन-10 में कचरा डिपो के पास, मुथरादासपुरा, जयसिंहपुराखोर में की गई. जहां 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति के और बिना भूरूपांतरण कॉलोनी बसाने के लिए निर्माण किया जा रहा था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)