Jaipur News : चौमूं के टांटियावास प्लाजा पर टोल कर्मियों की दबंगई , वाहन चालकों ने किया हंगामा
Jan 10, 2023, 11:27 AM IST
Jaipur news : जयपुर जिले के चौमूं (Chomu)के एनएच 52 स्थित टांटियावास टोल प्लाजा (Toll Plaza )पर टोलकर्मियों की दबंगई (Fight video) से वाहन में सवार लोगों ने टोल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए धरना दिया , टोलकर्मियों पर अभद्रता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जमकर करी नारेबाजी (Traffic jam ) (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)