Jaipur News: चौमूं में फिल्मी स्टाइल में बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे का Live वीडियो आया सामने
Jul 21, 2023, 17:37 PM IST
Jaipur News: जयपुर के चौमूं थाना इलाके के एनएच 52 पर स्थित उदयपुरिया मोड़ के पास एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल तेज रफ्तार में आ रही एक लोक परिवहन बस ने स्विफ्ट कार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार फिल्मी स्टाइल में पलटी मार कर दूसरी लाइन में चली गई. हादसे में कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भिजवाया गया. इधर पुलिस ने नाकाबंदी करवा कर टाटिया वास टोल पर लोक परिवहन बस को जप्त कर के मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.