Jaipur News : सरकार को अंधी, बहरी, लूली, लंगड़ी बोलना पूर्व MLA भैरारामजी सियोल को पड़ा भारी
Apr 27, 2023, 13:15 PM IST
Jaipur News : सरकार को अंधी, बहरी, लूली, लंगड़ी बोलना पूर्व MLA को भारी पड़ गया है. BJP के पूर्व MLA भैरारामजी सियोल की शिकायत पर निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा. विशेषयोग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा का निर्वाचन आयुक्त, विभाग के सचिव, निदेशक को खत लिखा. आरपीडब्लूडी एक्ट 2016 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. भैरारामजी सियोल पर राजनैतिक मंच से दिव्यांगजनो के अपमान का आरोप लगाया है. बीजेपी के ओसियां से पूर्व MLA भैरारामजी सियोल ने मंच से कहा था अंधी,बहरी,लूली,लंगड़ी सरकार को उखाड़ फेंकना है. जिसके बाद सत्येन्द्र राठौड,घमण्डाराम थोरी,ओसियां के दिव्यांगजनों ने शिकायत की थी.