Jaipur News : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज, CM गहलोत को बताया था रावण
Apr 30, 2023, 10:23 AM IST
Jaipur News : केंन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawa) के एक बयान को लेकर उनके खिलाफ चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की ओर से दर्ज कराया गया है. जाड़ावत ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने जाड़ावत की रिपोर्ट पर शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसमें धारा 143, 153, 295, 500, 504, 505, 511 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.