Jaipur News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश भर में उत्सव, गलता तीर्थ से शुरू हुई शोभायात्रा
Mon, 22 Jan 2024-6:45 pm,
Jaipur lates News: अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश भर में उल्लास का माहौल है. गलता तीर्थ ( Galata Teerth ) से शोभा यात्रा ( procession ) शुरू हुई. रामनिवास बाग ( Ramniwas Bagh ) पर शोभायात्रा समाप्त होगी. रामनिवास बाग में 35 फीट ऊंचा राम मंदिर बनाया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-